नेरवा, नोबिता सूद। मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल ने युवाओं में नशे को समाप्त करने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के करीब 60 स्वंयसेवको को नशाखोरी को रोकने व इस की उपलब्धता समाप्त करने में अपना सहयोग देने की शपथ दिलाई गई।
इस शिविर में मानव कल्याण सेवा समिति के निदेशक केशव राम लोथटा ने बतौर शिरकत की। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य नशीली दवाओं की मांग में कमी के लिए कार्य योजना सीपीएलआई के तहत युवाओं द्वारा नशीली दवाओं के उपयोग की रोकथाम के लिए सामुदायिक हस्तक्षेप एनएपीडीडीआर है।
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था नशे की रोकथाम के लिए पूरे जिला शिमला में कार्य कर रही है तथा इसमें चार सौ पीयर कार्यकर्ता भी शामिल है। संस्था द्वारा जिला शिमला में आठ हजार युवाओं को नशा न करने, इसकी रोकथाम और नशे की उपलब्धता समाप्त करने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया जा चुका है।
कल्याण समिति का उद्देश्य जिला के प्रत्येक क्षेत्र में दस दस युवाओं के समूह को प्रेरित करना, इसके लिए संस्था के परियाजोजना के 20 पियर, दो ट्रेनर कम कौंसलर एवं एक एरिया कोर्डिनेटर से परियोजना को अंजाम तक पंहुचाने के लिए कार्यरत हैं।
उन्होंने युवाओं में बढ़ रही नशा प्रवृति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने और नशे को समाप्त करने में अपना सहयोग देने का आह्वान करते हुए कहा की समाज के लिए नासूर बन चुकी इस बुराई को खत्म करने के लिए आगे आना आज हम सबका प्राथमिक कर्तव्य बन चुका है।