मस्जिद के बेसमेंट में खस्ताहाल नाले पर सौंपी शिकायत

Spread with love

शिमला। मुहम्मद शाहनवाज़ कुरैशी अध्यक्ष वैंडर्स एसोसिएशन ने कहा कि शिमला की सब्जी मंडी क्षेत्र में सदर थाना व क़ुतुब मस्जिद के बेसमेंट में एक खस्ताहाल (क्षतिग्रस्त) नाला बहता है जिसकी हालत इतनी जर्जर है कि मस्जिद परिसर कि बेसमेंट ख़तरे में पड़ गई है।

इतना ही नहीं बल्कि नाले कि पूरी गंदगी मस्जिद परिसर के पवित्र स्थान में प्रवेश कर गई है जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हैं लेकिन इसके निर्माण कार्य को लेकर नगरीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

लोगों को रोजाना समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसके बाद भी नगरीय प्रशासन की ओर से अनदेखी की जा रही है, जिसकी वजह से लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर जलभराव की वजह से मच्छर पनप रहे हैं, बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। इस समस्या को लेकर कई बार हमने नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराया है। इसके बावजूद भी समस्या हल नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त और निगम कमिश्नर को इस बाबत शिकायत दे दी गयी है।

उन्होंने आग्रह किया कि जल्दी से जल्दी इस क्षतिग्रस्त नाले का पुनर्निर्माण करवाया जाए जिससे मस्जिद परिसर क्षतिग्रस्त होने से बच जाए और जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: