चौगान मैदान में 15 अप्रैल को मनाया जाएगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस
नाहन। जिला सिरमौर के नाहन चौगान मैदान में 15 अप्रैल को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस मनाया जाएगा जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परूथी ने हिमाचल दिवस के आयोजन को लेकर यहां बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा तथा कार्यक्रम सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में पुलिस व होमगार्ड के जवान मार्च पास्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चौगान मैदान में बिना मास्क किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।