नगर निगम पालमपुर की वित्तीय अनियमिताओं की होगी जांच : आशीष बुटेल

Spread with love

शिक्षा व्यवस्था में बडे़ सुधार की आवश्यकता

शिमला। प्रदेश में बच्चों को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने वाली शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की व्यवस्था में कई सुधार करने की आवश्कता है।

अगले सप्ताह शिक्षा विभाग की रिव्यू मीटिंग भी रखी गई है जिसमें शिक्षा में गुणात्मक सुधार, खाली पड़े पदों को भरने सहित अन्य मसलों पर रूपरेखा बनेगी।

सीपीएस शिक्षा और शहरी विकास आशीष बुटेल ने शिमला में कहा कि स्कूलों में बच्चों को स्किल डेवलपमेंट सहित तकनीकी शिक्षा दी जाएगी।

सीपीएस आशीष बुटेल ने कहा कि शिक्षा विभाग और अन्य विभागों में खाली पड़े पदों को भरने को लेकर सरकार वचनबद्ध है।

एनटीटी भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी तेजी लाई जाएगी जबकि जेओएआईटी भर्तियों का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और 16 फ़रवरी को उसमें सुनवाई होनी है।

वहीं आशीष बुटेल ने कहा कि नगर निगम पालमपुर में कुछ वित्तीय अनियमितताएं पाए जाने का मामला सामने आया है जिसको लेकर सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कुछ अनियमितताएं हुई हैं जिसको लेकर जांच की जाएगी। नगर निगम बने हुए अभी 2 वर्ष ही हुए हैं ऐसे में कई सुधारात्मक कार्य करने की आवश्यकता है, जिन्हें सरकार भविष्य में करेगी।

वहीं सीपीएस आशीष बुटेल ने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनाव भी सरकार शीघ्र करवाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: