नेरवा, नोविता सूद। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नेरवा द्वारा प्राथमिक शिक्षा खंड नेरवा के अंतर्गत 57 स्कूलों में होने वाली मल्टी टास्क वर्कर भर्तियों को लेकर समिति चेयरमैन एसडीएम चौपाल चेत सिंह के साथ एक बैठक की गई, जिसमें इन भर्तियों की काउन्सलिंग को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्राथमिक शिक्षा खंड नेरवा के अंतर्गत 57 स्कूलों में होने वाली मल्टी टास्क वर्कर भर्तियों के कलिये कुल 408 आवेदन प्राप्त किये गए हैं।
समिति अध्यक्ष एसडीएम चौपाल के साथ चर्चा के बाद इन भर्तियों की काउन्सलिंग के लिए 15, 16, 23 व 24 जून की तिथियां निर्धारित की गई हैं। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नेरवा भीम सिंह ने बताया कि यह काउन्सलिंग निर्धारित तिथियों में प्रातः दस बजे से आरम्भ की जाएगी।
इसके लिए सभी अभ्यर्थियों का निर्धारित तिथियों में साढ़े नौ बजे तक पंहुचना अनिवार्य है ! अभियर्थियों के मूल दस्तावेजों के जाँच समिति अध्यक्ष एसडीएम चौपाल के निर्देशन में परामर्श समिति द्वारा की जाएगी,जिसमे खंड प्राथमिक शिक्सीहा अधिकारी एवं सम्बंधित स्कूल के प्रबंधन समिति अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
सभी अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र (कॉल लेटर) नौ जून के बाद भेजे जा रहे है एवं इसके बावजूद भी यदि किसी अभ्यर्थी को सम्बन्धित पाठशाला में भेजा गया बुलावा पत्र नहीं मिलता है तो भी वह निर्धारित तिथि पर काउन्सलिंग में हिस्सा ले सकता है।
काउन्सलिंग से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01783-264006 पर किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः दस से पांच बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
विभिन्न स्कूलों के अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन एवं उन की काउन्सलिंग के लिए निर्धारित तिथियां :
15 जून :
राजकीय केंद्रीय प्राथमिक स्कूल टेलर (सात आवेदन), राजकीय प्राथमिक स्कूल सुनली (पांच आवेदन), गुम्मा ( एक आवेदन), पोड़न (चार आवेदन), रोहाना (छह आवेदन), रानवी (सात आवेदन), कोटी (पांच आवेदन), झंडुवा (नौ आवेदन), केंद्रीय प्राथमि स्कूल पौड़िया (चार आवेदन), राजकीय प्राथमिक स्कूल धनत (तीन आवेदन), डाची स्कूल (दो आवेदन), चइंजन स्कूल (एक आवेदन), फावला स्कूल (ग्यारह आवेदन), राजकीय केंद्रीय प्राथमिक स्कूल रुस्लाह (सोलह आवेदन), राजकीय प्राथमिक स्कूल बावी (नौ आवेदन) तथा अजीतपुर स्कूल ( तेरह आवेदन)।
16 जून :
राजकीय प्राथमिक स्कूल थिथरौली (छह पद),खुरोग (चार), हिरह(दस), सरेंन (चार), शटल (सात), रिन्जट (छह), बजाह (पांच), सॉयल (आठ), खुड़वी (चौदह), शामठा (चार),बानी (छह), क्यारला (ग्यारह) एवं न्योटी (तेरह पद )।
23 जून :
राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय बौर (नौ पद), राजकीय प्राथमिक स्कूल भाटगढ़ (पांच),बांदुर (तीन), कुटांगण (तीन), छाछड़ (सात), राजकीय केंद्र प्राथमिक स्कूल हलाऊ (सत्रह पद), राजकीय प्राथमिक स्कूल घाला (बारह),दियांडली (नौ), किड़ग (चार),भरटोँ (सात), बटेरा (दस), राजकीय केंद्र प्राथमिक स्कूल केदी(सात) एवं राजकीय प्राथमिक स्कूल शवाला (पांच पद)।
24 जून :
राजकीय माध्यमिक स्कूल खुरोग (आठ पद),रामस सोबल (चार पद), रामस क्यारनू (सात), रामस घाला(चौदह), रामस आर (आठ पद),रामस शटल (टीम), रामस बजाह (छह),रामस मधाना (आठ पद),रामस बोहराड़ (ग्यारह पद),रामस बानी (दस),रामस शवाला (छह), राजकीय प्राथमिक स्कूल टिक्करी (पांच)राप्रस लछोग (तीन) तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल हड़ेऊ में ग्यारह पदों के लिए काउन्सलिंग होगी।