शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज ओक ओवर सरकारी निवास में केक काटकर अपना 57वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाइयां देने वाले लोगों की भीड़ लगी रही।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों का शुभकामनाएं देने के लिए आभार जताया और कहा कि जिस सेवा और समर्पण के भाव से समाज के विकास के लिए काम कर रहे हैं, भविष्य में भी इसी समर्पण से काम करते रहेंगे।
वहीं कोविड के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने फिलहाल नाईट कर्फ्यू और गेदरिंग पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं और अगर मामले अधिक बढ़ते हैं तो सख्त बंदिशे लगाने पर विचार किया जाएगा।