शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां विधानसभा परिसर में टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से प्रदेश में कोविड-19 का पहला चरण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए इन सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कोविड-19 मुक्त समाज के लिए लोगों से अपनी बारी आने पर टीका लगवाने का आग्रह किया।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और उनके साथ विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार व सीपीआईएम के नेता एवं सदस्य राकेश सिंघा ने भी कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगवाया।
गौरतलब है कि विधान सभा सचिवालय परिसर में टीकाकरण के लिए सदस्यों तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों/ कर्मचारियों जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है, को आमन्त्रित किया गया है ।
आज 12 सदस्यों के अतिरिक्त 83 लोगों द्वारा टीका लगवाया गया।