शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए बजट अनुमानों को प्रस्तुत करेंगे।
आज पेश किए जा रहे बजट में कई सौगातें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कोरोना के कारण पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए घोषणाएं की जा सकती हैं। इसमें पर्यटन, ऊर्जा और परिवहन के क्षेत्रों पर फोकस रह सकता है।
वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि बजट में नए कर नहीं लगाए जाएंगे। अगला साल चुनावी वर्ष है तो बजट में इसका प्रभाव दिख सकता है।
सरकारी कर्मचारियों को भी सरकार तौहफा दे सकती है।
गौरतलब है कि प्रदेश की तेरहवीं विधान सभा का ग्यारहवां सत्र राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ 26 फरवरी को आरम्भ हुआ था।
यह बजट सत्र 20 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में 17 बैठकें आयोजित होनी हैं।