शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमुडा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा से आज जिला ऊना के अम्ब स्थित उनके पैतृक गांव में मुलाकात कर उनके पिता के निधन पर दुख व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त कीं।
इससे पूर्व गोंदपुर बनेहड़ा में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन में सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल के उत्पाद शुल्क को कम किया है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। प्रदेश सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का निर्णय लिया है।