नेरवा, नोविता सूद। नेरवा तहसील के तहत ग्राम पंचायत नेवल टिक्करी में एक मज़दूर ने ढांक से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली!
जानकारी के अनुसार नरेश कुमार के पास मज़दूर का कार्य करने वाला सुमन पुत्र सयना गांव खलाडी डाकघर व तहसील परोला जिला देहरादून (उत्तराखंड) आयु करीब 40 वर्ष गुरूवार को बागीचे तथा खेतों में काम करने के लिए गया था।
दिन के समय जब मजदूर के लिए खाना लेकर नरेश सिंह की पत्नी खेत में गई तो वह व्यक्ति वहां पर मौजूद नहीं था । नरेश को ढूंढने पर कुछ समय बाद पता चला कि वह खेतों से काफी दूर झुंगल ढ़ांक से नीचे गिरा हुआ है ।
नरेश ने इस घटना की सूचना नेरवा थाने को दी। सूचना मिलने पर थाना नेरवा से एएसआई संजय ने घटनास्थल पर पंहुच कर लाश को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रथम पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उपरोक्त मजदूर व्यक्ति ने ढांक से जानबूझ कर छलांग लगा कर आत्महत्या की है।
आत्महत्या करने के कारण का अभी तक फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है ।