शिमला। मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कोई इस्तीफा नही दिया है। उनके इस्तीफे की मांग कोरी अफवाह है।
उन्होंने कहा वह एक आम परिवार से निकले हुए योद्धा हैं और आम परिवार से निकला हुआ योद्धा संघर्ष करता है और जीत संघर्ष की होती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की सरकार पूरे 5 साल चलेगी। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी, कर्मचारियों और महिलाओं के सम्मान की सरकार है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रोपेगैंडा कर रही है और विधायकों को बरगलाया जा रहा है। कुछ विधायक राजनीतिक लाभ के लिए उधर उधर गए हैं लेकिन वो लोग राजनीतिक लाभ भी नहीं उठा पाएंगे।
सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार बजट को विधानसभा में पास करवा लेगी क्योंकि बहुमत सरकार के पास है।
उन्होंने व्यंग्य किया कि भाजपा के लोग अच्छे कलाकार हैं और वो लोग अच्छी ड्रामेबाजी कर रहे हैं।