महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के कारण पनपा आक्रोश प्रदेश उपचुनावों में बीजेपी को करेगा बाहर : राणा

Spread with love

हमीरपुर। फतेहपुर में चुनाव प्रचार से मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक राजेंद्र राणा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना धुंआधार प्रचार 14 अक्तूबर वीरवार को लगातार जारी रखा।

राणा ने चुनावी फिजाओं को मंडी में कांग्रेस के पक्ष में करने के प्रयास में जोरदार पैरवी की। उन्होंने कहा कि मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को देखते हुए सीधा और स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि आम आदमी केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार की मनमानी से बुरी तरह आहत और प्रताडि़त है।

जनता में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर भारी आक्रोश है। राष्ट्रवाद के जुमले बोलकर देश को पूंजीवाद में धकेलने व देश की संपत्तियों को चंद पूंजीपतियों के हवाले करने के साथ बीजेपी ने आम आदमी के हितों को पूरी तरह निगल लिया है।

चुनाव के मौके पर जनता के मुद्दों का जवाब देने की बजाय बीजेपी बगलें झांक रही है। हैरानी यह है कि प्रदेश बीजेपी के मुखिया जयराम ठाकुर सातवें आसमान पर पहुंची महंगाई के सवाल पर जवाब देने की बजाय कांग्रेस कार्यकाल के समय की महंगाई पर सवाल उठा रहे हैं।

राणा ने कहा कि बेहतर होता कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगे हाथों जनता को यह भी बता देते कि कांग्रेस कार्यकाल में 60 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला पेट्रोल बीजेपी के राज में 102 रुपए प्रति लीटर क्यों बिक रहा है। 70 रुपए किलो बिकने वाला सरसों का तेल 220 रुपए में कैसे बिक रहा है।

400 रुपए प्रति सिलेंडर रसोई गैस 1000 रुपए से ज्यादा में किस कारण से बिक रहा है। आम आदमी का महंगाई ने जीना दुश्वार कर दिया है और यह सब बीजेपी के ही कार्यकाल में हुआ है तो इसके लिए मुख्यमंत्री कांग्रेस पर कैसे सवाल उठा सकते हैं।

राणा ने कहा कि सत्ता व सरकार बीजेपी की है तो जिम्मेदारी व जवाबदेही भी बीजेपी की होगी। जयराम ठाकुर का महंगाई पर दिया गया जवाब बेहद बचकाना है। जिसको लेकर प्रदेश के आम आदमी के जहन में आक्रोश उबल रहा है और यह गुस्सा इन उपचुनावों में सरकार पर फूटेगा यह निश्चित है।

मंडी में जनता का जोश व जुनून बता रहा है कि मंडी में कांग्रेस की सीट पक्की है जबकि बीजेपी को महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता बाहर का रास्ता दिखा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: