महँगाई व बेरोज़गारी के खिलाफ किया जनता ने वोट : प्रतिभा सिंह

Spread with love

शिमला। मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद का चुनाव जीतने के बाद राजधानी शिमला में मीडिया से मुखातिब सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी की जनता ने उन्हें अपार स्नेह दिया। महँगाई व बेरोजगारी भी मुख्य मुद्दा रहा।

वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि व उनके समय किया विकास भी जीत की मुख्य वजह रहा। प्रतिभा सिंह ने कहा कि अटल टनल को भी उन्होंने यूपीए के शासनकाल में ही सांसद रहते हुए मंजूर करवाया था।

कुल्लू के लोगों की पानी की समस्या को सुलझाने का काम किया।इसके अलावा उन्होंने भविष्य पांगी में टनल के मुद्दे के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की मांग को केंद्र के समक्ष प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया।

मंडी में एयरपोर्ट को लेकर उन्होंने बताया कि मंडी की जनता इससे खुश नहीं है क्योंकि उनकी उपजाऊ ज़मीन इसमें जा रही है। वह उनकी भावनाओं की कद्र करती है।

उन्होंने कहा कि कुल्लू के एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मुद्दे को भी केंद्र के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही उपचुनाव के नतीजे सामने आए केंद्र व प्रदेश सरकार ने पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें घटा दी। लेकिन रसोई गैस की कीमत में अभी तक कटौती नही की गई है इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने जीएस बाली के निधन पर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: