शिमला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासू ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 1 जनवरी 2022 की तिथि के अनुसार 10 नवंबर से 9 दिसम्बर तक किया जा रहा है जिसके दौरान छूटे हुए या 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त विदयमान प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की शुद्धि के साथ-साथ मृत, स्थानान्तरित अथवा दोहरे पंजीकृत मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाए जा रहे है ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी वर्ष विधान सभा चुनाव होने के दृष्ट्रिगत इस पुनरीक्षण का विशेष महत्व है, जिसमें तीन माध्यमों से नाम पंजीकृत किए जा सकते है।
पहला, कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के NVSP Portal, www.nvsp.in पर जाकर, दूसरा Voter Helpline App तथा तीसरे में अपने अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर Garuda App के माध्यम से मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं।
इसके अतिरिक्त निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एसडीएम) या मतदान केन्द्र पर अभिहित अधिकारी अथवा बूथ लेवल अधिकारी से प्ररूप-6, 7, 8 या 8 क लेकर नाम दर्ज, नाम हटाना, शुद्धि करना अथवा दूसरे स्थान पर स्थानान्तरण किया जा सकता है ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज तक विशेष पुनरीक्षण में फार्म 80028 प्राप्त हो चुके हैं जिनके पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की शुद्ता के मानदण्डों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में लिंगानुपात 978 तथा मतदाता का जनसंख्या के साथ अनुपात 692 है जो राष्ट्रीय स्तर के अनुसार सही है परन्तु 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं का जनसंख्या के अनुसार अनुपात 3.23 % के स्थान पर मात्र 0.6 % है जो राष्ट्रीय अनुपात से बहुत कम है।
इसी के दृष्ट्रिगत 18 से 19 वर्ष के युवक एवं युवतियों के पंजीकरण हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डेमोक्रेसी वैन चलाई जा रही है जो शैक्षणिक संस्थानों में जाकर युवाओं को जागरूक व प्रेरित कर रही हैं ।
इसके अतिरिक्त निर्वाचन विभाग द्वारा 8 दिसम्बर को मेगा साईकल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसे 3.30 बजे सायं राज्यपाल रिज मैदान शिमला से रिले करेंगे।
रैली का टैग लाईन है “Cycling for Democracy and Well Being” इस रैली में जूनियर, युवा तथा ईलीट श्रेणियों (पुरूष व महिला वर्ग) में टीमें स्पर्धा करेंगी जिसके विजेताओं को एक लाख पांच हजार पुरस्कार के रूप में वितरित किए जाएंगें ।
रैली में प्रतिभागियों को टी-शर्ट के साथ-साथ रिफ्रेशमेंट का भी प्रबन्ध किया जाएगा।
रैली में भाग लेने के लिए http://forms.gle/JSejn1XzJ7GtHvXv6 पर पंजीकरण कर सकते हैं या नीचे लिखे दूरभाष पर सम्बन्धित व्यक्तियों से सम्पर्क करें ।
1 Vinod, (CEO Office) 0177-2620024 (10 to 5)
2. Mr. Vipul (Cycling Association of HP) 94595-72111(10 to 5)
3. Bhanu Priya (HASPTA Shimla
85806-13278 (10 to 5)
अथवा twitter.com/hpelection, facebook,com/ceohimachalpradesh या www.instagram.com/ ceohimachal/?hl=en पर जाएं।
इसी क्रम में प्रदेश के 6 जिलों सोलन, मण्डी, कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लु तथा ऊना में भी इसी प्रकार की रैलियों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवा व युवतियों को मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जा सके तथा लोकतंत्र की मजबूती के लिए सहभागिता सुनिश्चित हो ।