शिमला। मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने द टाईम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सहायक सम्पादक आनन्द बोध के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बोध को तथ्य आधारित पत्रकारिता के लिए सदैव याद रखा जाएगा। आज बोध का इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल शिमला में हृदय गति रुकने के कारण निधन हुआ।
उन्होंने कहा कि बोध ने अपना जीवन पत्रकारिता के उच्च सिद्धान्तों को बनाए रखने के लिए समर्पित किया तथा हिमाचल के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों को भी अपनी लेखनी के माध्यम से उपयुक्त स्तर पर उठाया।
विभिन्न मुद्दों पर उनकी गहरी समझ थी, जिस कारण उन्होंने पत्रकारिता जगत में विशिष्ट पहचान पाई थी। वह सदैव युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।