कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को किया जागरूक

Spread with love

शिमला। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला निर्वाचन आयोग, शिमला द्वारा चलाये जा रहे ‘सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसमें रावमापा मशोबरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के अध्यापकों, बच्चों व स्थानीय व्यापारियों तथा जनता को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी ।

2024 के लोकसभा चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उपस्थित जनसमूह को मतदान करके भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जागरूक किया। स्वीप टीम ने आसपास रहने वाले लोगों को मतदान के दिन 1 जून, 2024 को अवश्य मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने का निवेदन किया।

इस अवसर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के विद्यार्थियों अंकित तथा सूर्यांश के द्वारा चुनाव जागरूकता की कविता भी प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारियों ने एकत्रित अध्यापको और स्थानीय जनता को मतदान से संबंधित शपथ भी दिलवाई।

स्वीप टीम ने जनसमूह को मतदान जागरूकता के लिए चित्रकला, स्लोगन राइटिंग इत्यादि कार्यक्रम की जानकारी दी। स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: