शिमला। निर्वाचन विभाग 11 नवंबर को एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करेगा जिसमें नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा आईटीआई के स्वयंसेवक भाग लेंगे।
यह रैली रिज मैदान से आरम्भ होकर छोटा शिमला पार्किंग तक जाएगी और वापस रिज लौटेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग प्रातः 11 बजे रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस रैली का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।
निर्वाचन विभाग सामूहिक गतिविधियों का भी आयोजन करेगा जिसमें सांस्कृतिक दल रिज मैदान और छोटा शिमला पार्किंग में मतदाता जागरूकता पर अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे।