रिकांगपिओ। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत दो दिवसीय मतदाता जागरुकता अभियान रिकांगपिओ के राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय में सम्पन हो गया। समापन अवसर पर ज़िला किन्नौर के उपायुक्त और ज़िला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया।
अभियान के प्रथम दिन रिकांगपिओ के राजकीय डिग्री कॉलेज, राजकीय आईटीआई, डाइट, राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल कोठी और पांगी के छात्र छात्राओं ने स्वीप और भारतीय चुनाव प्रणाली विषय पर आयोजित नारा लेखन, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। इसी कड़ी में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राजकीय डिग्री कॉलेज रिकॉगपिओ की छात्रा पूजा कुमारी, दूसरा पुरस्कार इसी कॉलेज की करिश्मा राणा और तीसरा पुरस्कर राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल कोठी की त्रिवेणी भंडारी ने हासिल किया।
नारा लेखन प्रतियोगिता में राजकीय डिग्री कॉलेज रिकॉगपिओ की अंजलि, चिराग और राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल कोठी की शालू ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
निबंध लेखन में राजकीय डिग्री कॉलेज रिकॉग पिओ की अंजलि, राजकीय आईटीआई के छेरिँग व डाइट रिकॉग पिओ की वृंदा ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में जिला किन्नौर के स्वीप के नोडल अधिकारी कुलदीप नेगी ने छात्रों को स्वीप की गतिविधयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं।
इस दौरान टीएस नेगी राजकीय डिग्री कॉलेज के सहायक प्रोफेसर कमलेश कुमार ने भारत के निर्वाचन प्रणली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान बताया कि भारत में चुनाव कैसे आयोजित किये जाते हैं।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि वोट हम सबका अधिकार है और हमें इसका उपयोग करना चाहिए ताकि हम सही व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुन सकें।
उन्होंने कहा कि आज का युवा मतदाता जागरूकता अभियान का दूत है जो शत प्रतिशत मतदान का सन्देश लोगों तक पहुंचाते हैं। उन्होंने लोगों से आने वाले विधान सभा चनावों में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
अभियान के अंतिम दिन विभिन संस्थानों के छात्रों के साथ स्वीप विषय पर ओपन क्विज भी आयोजित किया गया। साथ ही विभाग के कलाकारों द्वारा किन्नौर के लोक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान डाइट के छात्रों ने मतदाता जागरुकता विषय पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।