सुजानपुर। राम भगवान सबके हैं और हम सब की उनमें आस्था है हम सब की आस्था भगवान श्रीकृष्ण में है। हम सब लोग धर्म को मानते हैं इसलिए इस बात में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
यह बात सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगेहड़ा में बनकर तैयार हुए मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम में स्थापित भगवान राम की भव्य प्रतिमा के अनावरण के मौके पर कही।
उन्होंने कहा कि चुनावों के समय राजनीति होती है। 15 दिन सभी राजनीतिक दलों के लोग अपनी अपनी पार्टी के नारे लगाते हैं लेकिन जब परिणाम निकलता है, एक की हार होती है और एक की जीत होती है।
लेकिन उसके बाद हम सबको एक होकर चलना चाहिए अपने इलाके के विकास के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुंदर भव्य रामधाम बनाया गया है। यहां आज भगवान राम की भव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ है।
इसके साथ साथ माता शबरी भगवान वाल्मिक अश्वमेघ यज्ञ लव कुश तमाम अन्य प्रतिमाओं का अनावरण हुआ है इसके लिए वह सभी इलाका वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश लगी है। आने वाले सप्ताह तक मौसम खराब है। ऐसे में जब मौसम साफ हो उसके बाद इस मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम में रामायण पाठ आयोजित किया जाए। इसके लिए उनकी तरफ से जो भी जरूरत होगी वह लोगों के साथ खड़े हैं।
इस मौके पर पंचायत के लोगों ने इलाके की उन्नति के लिए कुछ डिमांड रखी जिस पर विधायक ने उन्हें प्रपोजल बनाकर देने को कहा। इससे पहले यहां पहुंचे विधायक का पंचायत प्रधान रजनी वाला उप प्रधान सहित गणमान्य लोगों पंचायत प्रतिनिधियों खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया पूर्व प्रधान किशोर चंद सुनील कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
हालांकि मंगलवार को लगातार बारिश हो रही थी बारिश के बीच विधायक निर्धारित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।
उन्होंने कार्यक्रम संपन्न होने के बाद यहां लोगों की समस्याएं भी सुनी उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग समस्याएं लेकर उनके पास पहुंचते हैं उन्हे जल्द से जल्द सुविधा देने का काम करें। इस मौके पर उन्होंने समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया।