मंडी रैली से उड़े हैं कांग्रेसियों के होश : जयराम ठाकुर

Spread with love

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं की बयानबाजी पर कहा है कि मंडी में हुए हमारी सरकार के चार साल के सफल कार्यक्रम से इनके नेता बौखलाए हुए हैं।

कांग्रेस नेताओं को इस बात को समझना चाहिए कि यहां कोई सांसद नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे जिन्होंने 30 वर्षों से लटके विद्युत प्रोजेक्टों को धरातल पर उतार कर 11500 करोड़ की चार बड़ी परियोजनाओं की सौगातें हिमाचल को दीं।

इसके साथ ही उन्होंने इन्वेस्टर मीट की हमारी दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत कर 28 हजार करोड़ के निवेश को जमीन पर उतारा है जिससे हजारों लोगों को आने वाले दिनों में प्राइवेट सेक्टर में रोजगार मिलेगा।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा ही ये डब्बल इंजन काम करेगा। प्रदेश व केंद्र सरकार ही अच्छा व भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे सकती है जिसका संकेत मंडी रैली ने दे दिया है।

मंडी की यह रैली आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी रैली थी, जहां रैली स्थल पर तो 1 लाख के आसपास लोग जुटे ही लेकिन सेरी मंच पर भी मोदी को सुनने के लिए एल ई डी स्क्रीन के सामने 10 हजार से अधिक लोग पहुंचे जबकि छोटी रैली में हमें इस स्थल को भरने के लिए कभी कई दिन पसीना बहाना पड़ता था।

उन्होंने विपक्ष के नेता पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मंडी के इसी स्थान पर कभी चार साल पूर्व आचार संहिता लगने के 4 दिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने अपनी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी को पांच साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में बुलाया था।

वो बताएं कि वे क्या किसी संवैधानिक पद पर थे? लोगों को कांग्रेस पार्टी ने सरकारी बसों से ढोया और किराया भी सरकारी कोष में जमा नहीं किया। हमारी सरकार ने सता में आते ही 75 लाख का वो किराया चुकता किया था।

उन्होंने कोविड को लेकर कहा कि सभी को नियमों का पालन करना चाहिए, चाहे वो पर्यटक हों या होटल कर्मचारी। हमारी कोविड के नए वेरिएंट से निपटने की पूरी तैयारी है। कोई भी स्थिति आए हम हैंडल कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: