मंडी में ढाबा संचालक पर गोली चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Spread with love

शिमला। मंडी में ढाबा संचालक पर गोली चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात रहे कि मण्डी सदर पुलिस स्टेशन में धारा 109, 307, 3(5) बीएनएस और धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 75/25 22 मार्च को दर्ज की गई थी।

यह घटना 20 मार्च को हुई, जब 61 वर्षीय प्रदीप गुलेरिया निवासी दयाडी, जिला मंडी, जो पुलघराट के पास रॉयल लास किचन नामक ढाबा चलाते हैं, पर हमला किया गया।

इस घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एलआर) की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया, साथ ही चार अन्य जांच दल भी बनाए गए।

24 मरकजी को, विभिन्न स्थानों से फुटेज और अपराध स्थल से एकत्र डंप डेटा के आधार पर, दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई। इन व्यक्तियों को उसी रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दो सगे भाइयों 19 वर्षीय आजम और 25 वर्षीय मोहम्मद अजमल, पुत्र मोहम्मद असलम, निवासी मकान नंबर 260, गांव और डाकघर सुजारू, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

दोनों संदिग्ध भाई हैं और काफी समय से गांव डांगू, डाकघर रत्ती, तहसील बल्ह, जिला मंडी में किराएदार के तौर पर रह रहे थे। वे मंडी में एल्युमीनियम फिटर के तौर पर काम कर रहे थे। अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया है।

एसपी मंडी ने बताया कि दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: