मनाली विंटर कार्निवल-2022 शरद सुन्दरी प्रतियोगिता एवं वॉयस ऑफ कार्निवाल के ऑडिशन शुरु

Spread with love

शिमला। पर्यटन नगरी मनाली में होने वाले विश्व बिख्यात विंटर कार्निवाल 2022 का आगाज़ शुरू हो चुका है। गत वर्षों की भांति राष्ट्रीय स्तरीय इस कार्यक्रम में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा इस वर्ष भी मुख्य आकर्षण मनाली शरद सुन्दरी प्रतियोगिता एवं एकल गायन प्रतियोगिता वॉयस ऑफ कार्निवाल होंगे।

इसमें प्रतिभाओं का चयन ऑडिशन के माध्यम से होगा।विंटर कार्निवाल ऑडिशन टीम के प्रभारी महेश चन्द्र के अनुसार इस प्रक्रिया को और भी सरल बनाने हेतु लगभग 5 स्थानों को ऑडिशन केन्द्रों के रूप में चयनित किया गया है।

पहला ऑडिशन चंडीगढ़/पंजाब/मोहाली में 26 दिसम्बर को विगल मीडिया के प्रोडक्शन हाउस से शुरु होगा। 27 दिसम्बर को शिमला के गेयटी थियेटर के सभागार में प्रतिभागियों के ऑडिशन लिए जाएंगे। 28 दिसम्बर को गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस हमीरपुर के ऑडिटोरियम में तथा 29 दिसम्बर को दीप पैलेस मंडी में ऑडिशन प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिभाओं का चयन होगा।

अन्तिम ऑडिशन 2 जनवरी को मनाली स्थित वाइल्ड लाइफ हॉल के परिसर में आयोजित करवाये जाएंगे। ऑडिशन के माध्यम से चुने गए चुनिंदा भाग्यशाली प्रतिभागियों के अन्तिम दौर के मुकाबले 2 से 6 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तरीय मनाली विन्टर कार्निवाल के दौरान मनुरंगशाला में आयोजित होंगे, जहाँ पर शरद सुन्दरी प्रतियोगिता की विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में पचास हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप तीस हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की जायेगी।

वॉयस ऑफ कार्निवाल के विजेताओं को क्रमशः पचास हजार रुपए, तीस हजार रुपए व बीस हजार रुपए की नगद राशि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।

महेश चन्द्र ने बताया कि विन्टर कार्निवाल के मुख्य आकर्षण इन दोनों प्रतियोगिताओं ने प्रदेश व देश की बहुत सी अनगिनत छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है।

इसी मंच से अंकुश भारद्वाज, नितिन कुमार, दीपेश राही, संजना भोला, गौरव कौंडल, कृतिका तनवर, गीता भारद्वाज, सुनील कुमार, कुमार साहिल व लाज जैसी प्रतिभाओं ने इंडियन आइडल, जी टीवी सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स, द वॉइस जैसे नामी गिरामी टीवी रियलिटी शो में भाग लेकर व खिताबों के विजेता के रूप में उभर कर देश व विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

प्रेस वार्ता में ऑडिशन टीम के सदस्य मंजीत सिंह गुलाटी, विजय छेलिंगपा, ईशा ठाकुर, सीमा शर्मा, रवि ठाकुर व दिव्यांगना मेहता भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: