शिमला/ कांगड़ा। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 13 मई को थाना डमटाल के अंतर्गत मुकाम छन्नी में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा चम्पा पत्नी हरदीप व उसकी बहू साक्षी पत्नी राजन कुमार, निवासी छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के आवासीय मकान में दबिश दी गई।
छापेमारी के दौरान दोनों महिलाओं के कब्जे से कुल 17.91 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। बरामदगी के पश्चात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना डमटाल में धारा 21, 29 एनडी & पीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।