महिला दिवस के अवसर पर परम्परागत स्थानीय लज़ीज पकवानों का आनंद ले सकेंगे लोग

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। नेरवा के कॉलेज ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली महिला खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर लोग परम्परागत स्थानीय लज़ीज पकवानों का आनंद ले सकेंगे।

इस अवसर पर पहाड़ी पौष्टिक अनाज चौलाई, कोदा और मक्की का आटा के अलावा हस्तनिर्मित शॉल, टोपियां,रंग बिरंगी मोमबत्तियां,साबुन तथा होली के लिए प्राकृतिक रंग भी विभिन्न स्टालों पर होंगे।

खंड विकास अधिकारी चौपाल तन्मय कंवर ने बताया कि यह सात एवं आठ मार्च को नेरवा के कॉलेज ग्राउंड में महिलाऔ के लिए आयोजित की जाएगी,जिसमे पंचायत स्तर के स्वयं सहायता समूणों की महिलाएं कबड्डी, रस्साकस्सी,एकांकी नाटक तथा समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं भी आयोजित जायेंगी।

कबड्डी के लिए तीन सौ रुपये तथा अन्य स्पर्धाओं के लिए प्रवेश शुल्क पांच सौ रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि विलुप्त हो रहे पहाड़ी अनाज कोदा,चौलाई आदि के संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करने के मकसद से समूह की महिलाओं द्वारा इन अनाज के स्टाल लगाए जाएंगे।

गाँव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित परम्परिक पहाड़ी व्यंजन सिड्डू,घघरी,कापरु,खिंडा के अलावा सेब का जैम,साइडर विनेगर भी इस दौरान स्टाल पर उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने कहा कि विकास खंड चौपाल के अंतर्गत महिलायें स्वयं सहायता समूहों में शामिल हो कर हस्त निर्मित उत्पाद पैदा कर स्वावलम्बन की तरफ लगातार अग्रसर है ।

उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: