शिमला। साल 2023 हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत व उनकी धर्म पत्नी नीना के लिए खुशखबरी का साल रहा है। हाल ही में प्रदेश के प्रसिद्ध युवा लोक गायक इंद्रजीत और नीना के घर भी किलकारी गूंजी है।
लोक गायक इंद्रजीत की धर्म पत्नी नीना ने सुंदर बेटे को जन्म दिया है। लोक गायक इंद्र जीत का हमेशा हिमाचली संस्कृति को प्रमोट करने में बहुत बड़ा योगदान रहा है।
इस सिलसिले को बरक़रार रखते हुए लोक गायक इंद्र जीत ने कुल्लवी परंपरा के अनुसार धूप दिखाने की रस्म में अपने पुत्र को कुल्लवी टोपी पहनाकर हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया है।
लोक गायक इंद्रजीत ने अपने बच्चे के साथ वीडियो व फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। जैसे ही इंद्र जीत ने अपने साथ बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो चाहने वालों और संगीत प्रेमियों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का तांता लगा हुआ है और ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
एक बेटे के अभिभावक बनकर कपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि प्रसिद्ध लोक गायक इंद्र जीत की पत्नी नीना ने 28 जनवरी को कुल्लू के कुल्लू वैली हॉस्पिटल में एक सुंदर से बेटे को जन्म दिया है
हिमाचली संस्कृति को चार चांद लगाने वाले हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्र जीत ने मीडिया से बातचीत करते हुए सभी चाहने वालों और इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया का दिल की गहराई से शुभकामनाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
साथ में ये भी कहा है वह अपने बेटे को भी अपनी संस्कृति को बरक़रार रखने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। रीति रिवाज के अनुसार जल्द बेटे का नामकरण किया जाएगा।