शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला से 14 फरवरी से लापता हुए शख्स का आज तक कोई पता नहीं चल पाया है। अब पुलिस ने इस शख्स का पता बताने वाले व्यक्ति को इनाम देने की बात कही है।
गौरतलब है कि इस वर्ष 14 फरवरी को शर्मिला, जो टूटीकंडी की निवासी हैं, ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया था कि उनके पति नरेश कौशल 14 फरवरी की सुबह घर से दफ्तर के लिए निकले पर आफिस पहुंचे ही नहीं।
14 तारीख को घर से तो आफिस के लिए निकले पर कहाँ गए यह पता नहीं चल पाया। बकौल शर्मिला उन्होंने अपने पति के लिए उनके सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां भी पता किया पर वह कहीं भी नहीं मिले।
उन्होंने बताया कि उनके पति बाईपास के नजदीक आईपीएच आफिस में काम करते हैं।
आखिर में उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अपनी और से तफ्तीश की पर नरेश का कहीं भी पता नहीं चल सका।
अब पुलिस ने नरेश का पता बताने वाले को उचित इनाम देने की बात कही है।
बालूगंज थाना में इस केस को देख रहे अन्वेषण अधिकारी छोटू राम ने कहा कि टूटीकंडी निवासी नरेश कौशल इस वर्ष 14 फरवरी से लापता हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति की जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और उनका नाम पता भी गुप्त रखा जाएगा।
इस व्यक्ति का कोई भी पता ठिकाना मिलने पर अन्वेषण अधिकारी छोटू राम के मोबाईल नंबर 9418400097 पर जानकारी दें।