शिमला। शिमला के कसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह ने सरकार सहित मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने आईजीएसमी अस्पताल में मुख्यमंत्री को लगाए गए इंजेक्शन से हुए रिएक्शन को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली जाना था और बहाना लगया गया कि इंजेक्शन से रिएक्शन हुआ है और यदि रिएक्शन हुआ था तो जांच क्यों नहीं करवाई गई और डॉक्टरों पर कार्यवाई क्यों नही की गई।
उन्होंने कहा कि आईजीएसमी में अच्छे डॉक्टर हैं और इस तरह के बयान से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वही विधायक अनिरुद्ध सिंह ने बजट को आई वाश करार दिया। उन्होंने कहा कि रोपवे के साथ साथ सीवरेज कनेक्टिविटी भी विधायक फण्ड से होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि फागू सब्जी मंडी अभी तक खुली नहीं है, जबकि टेंडर काफी पहले हो चुके हैं। फर्टिलाइजर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। खाद के दाम बढ़ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जो पौधे लाये जा रहे हैं, उनकी नर्सरी में पूरी केयर होनी चाहिए। मनरेगा के तहत पेमेंट नही मिल रही है, ऐसे में इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा मनरेगा एक एक्ट है, जिसके तहत रोजगार के लिए आवेदन करने वालों को काम मिलना चाहिए।