नेरवा। चौपाल के तहसील मुख्यालय कुपवी से आठ किलोमीटर दूर सैंज खड्ड-कुपवी मार्ग पर डिमी नामक स्थान पर वीरवार देर रात एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतक की पहचान बृज मोहन, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पिकअप धारचांदना से वापिस कुपवी की और जा रही थी कि दौलत मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब पचास फुट गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना मिलते ही कुपवी पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पंहुच कर स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को खाई से बाहर निकाला और मृतक के शव पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
तहसीलदार कुपवी राजेन्द्र शर्मा ने बताया है कि मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये बतौर फौरी राहत प्रदान किये गए है।