शिमला। कल रात कुपवी की दुरदराज ग्राम पंचायत घारचांदना के गांव शराड में चार मकान जल कर राख हो गये। इस आगजनी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे के करीब सबसे पहले दुला राम के मकान में आग लगनी शुरू हुई थी जिस कारण साथ में बने अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गये।
सभी मकान काफी पुराने बताए जा रहे हैं । दुला राम व गूजी देवी इन्हीं मकानों में रह रहे थे जबकि जोभ राम व सही राम उपरोक्त दोनों व्यक्ति नये बने मकान में रह रहे थे ।
पुलिस व अग्निशमन दल रात को ही मौके पर पहुंच गए थे, जब तक चौपाल से अग्नि शमन दल घारचांदना पहुंचा तब तक सभी मकान लगभग जल कर नष्ट हो गए थे।
इस आगजनी से लाखों रूपयों का नुक़सान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है ।
जिन चार लोगों के मकान जले हैं उनमें
1.) दुला राम पुत्र स्व रति राम गांव शराड डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 54 वर्ष।
2.) जोभी राम पुत्र स्व किरछु राम गांव शराड डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 65 वर्ष।
3.) सही राम पुत्र स्व किरछु राम गांव शराड डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 67 वर्ष।
4.) गूंजी देवी पत्नी स्व।बदरी राम गांव शराड डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला।