नेरवा, नोविता सूद। नेरवा की पंवार कराटे अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सतीश छाजटा ने चम्बा के बैडमिंटन स्टेडियम में आयोजित शिगोकोन गोजुरयु स्टेट कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल कर अकादमी के साथ नेरवा का नाम भी रोशन किया है।
अकादमी के कोच सेंसई शक्ति कुमार व सेन्दई सुनीता भाटिया ने बताया कि चम्बा में आयोजित इस चैंपियनशिप में विभिन्न आयु एवं भर वर्ग के जिला शिमला के 19 खिलाडियों ने भाग लिया।
तीन दिन तक चली कड़ी स्पर्धा में जिला के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 22 मैडल झटके। सतीश छाजटा ने 17 वर्ष से कम आयु के 52 किलोग्राम वर्ग में शिगोकोन की कुमिते स्पर्धा के सभी मैचों में अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ते हुए गोल्ड मैडल जीत कर अपनी प्रतिभा साबित की।
शिमला जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप पंवार ने बताया कि दो से चार जून तक चम्बा में आयोजित इस स्पर्धा के कुमिते और काता संस्करण में जिला शिमला की टीम ने छह गोल्ड,आठ सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज़ मैडल जीत कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने विजेता खिलाडियों को शुभकामनाये दीं। इस स्पर्धा में हर्षुल पाल सिंह, हार्दिक शर्मा, आरव सांवत, आर्यन कश्यप, अधिराज सोकटा, चिराग ठाकुर, पियूष, सतीश, ध्रुव पंवार एवं अवनेश ठाकुर जबकि महिला वर्ग में अयंतिका, प्रियल बंसल, विभूती कपरेट, आहना जस्टा, अद्रिजा जस्टा, महिमा डोगरा एवं नाइशा शिरकोट ने पदक जीत कर जिसला शिमला की झोली में डाले।