फतेहपुर। भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने वीरवार को फतेहपुर चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने हिमाचल में हो रहे उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी की और समस्त उपचुनावों को लेकर फीडबैक कर लिया।
अविनाश राय खन्ना ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावी रणनीति के बारे में अवगत भी करवाया।
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कोविड संकटकाल के समय भाजपा सरकार ने अपने नैतिक कर्तव्य को निभाया है, जब पूरा देश कोविड की महामारी से जूझ रहा था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गरीब जनता का पूरा ख्याल रखा।
सभी गरीबों को मुफ्त गैस और प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन प्रदान करना बहुत बड़ा काम था।
ऐसा बड़ा कम होता है जब एक सरकार जनता का दर्द समझती है और उसका समाधान भी करती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा इन चुनावों में अपनी सरकार के प्रदर्शन व विकास की नीतियों पर चुनाव लड़ रही है पर कांग्रेस के पास चुनावों में कोई भी मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा कि इन चुनावों में रूझान भाजपा के पक्ष में है और जनता विकास के लिए भाजपा को ही चुनेगी।
सरकार ने केंद्र और प्रदेश में धरातल पर विकास कार्य रफ्तार कैसे पकड़े उसनपर पूरी योजना से काम किया है जो जनता को दिखता है।