कोविड-19 को हराने में शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने दिया पूरा सहयोग : सोनिया

Spread with love

कैथल। जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सोनिया ने कहा कि कोरोना महामारी को टीकाकरण करवाकर तथा मास्क, सैनिटाईजर आदि जरूरी हिदायतों का पालन करके हराया जा सकता है।

सामाजिक संस्थाएं शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान में अपना पूर्णत: सहयोग दे रही है, जोकि सराहनीय है।

जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सोनिया रविवार को गुरू तेग बहादुर कालोनी स्थित शिव मंदिर में यूजेपी वुमैन कैन ट्रस्ट व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन करने उपरांत बोल रही थी।

इस अवसर पर पीएमओ शैलेंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार नवीन मल्होत्रा भी मौजूद रहे। डीआईपीआरओ सोनिया ने कहा कि अब ऐसा समय है, जहां तीसरी लहर आने की संभावना बनी हुई है, इसलिए सभी का स्वास्थ्य सही रहे वे जागरूक होकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं।

उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं आगे आकर लोगों को कोविड-19 के विरूद्ध टीकाकरण के लिए जागरूक करें। टीकाकरण के बाद भी जरूरी हिदायतों का पालन करना चाहिए।

मास्क लगाना, सैनिटाईजर करना, भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना जैसी जरूरी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

मीडिया सैंटर में आयोजित शिविर में 150 व्यक्तियों को लगाया गया कोरोना रोधी टीकाकरण

सोनिया ने कहा कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के निर्देशानुसार रविवार को मीडिया सैंटर में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर में कोविड रोधी वैक्सीनेशन लगाई गई।

उन्होंने कहा कि हम सभी का स्वास्थ्य सही रहे, हमें निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन लगानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: