कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश को विदेशों से प्राप्त हो रही है उदार सहायता

Spread with love

शिमला। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को विदेशों और देश की विभिन्न संस्थाओं से उदार सहायता प्राप्त हो रही है।

उन्होंने बताया कि विदेशों से प्राप्त हुई मदद में यूएई से 196900 तीन लेयर मास्क, 480 फैबीपिरवीर टेवलेट, 15500 गाउन, 22400 गाॅगल्ज, कजाकिस्तान से 57720 तीन लेयर मास्क, यूनाईटेड स्टेट्स से 80010 एन-95 मास्क, ताइवान से 185 बी-टाईप आक्सीजन सिलेंडर, यूनाइटेड किंगडम से 36 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर व 350 डी-टाईप आक्सीजन सिलेंडर, कुवैत से 73 बी-टाईप आक्सीजन सिलेंडर और 100 डी-टाईप आक्सीजन सिलेंडर, 77 पिन-टाईप छोटे आक्सीजन सिलेंडर, 30 पिन-टाईप बड़े आक्सीजन सिलेंडर व 78 बी व डी-टाईप रेग्युलेटर प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि चीन से 150 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, साउथ कोरिया से 100 बी-टाइप आक्सीजन सिलेंडर, 100 पिन लार्ज बी-टाइप आक्सीजन रेग्यूलेटर, 100 नेजल कैनुला व 2500 स्टेंडर्ड क्यू एजी टेस्ट किट, सिंगापुर से 242 एंप्लाई आक्सीजन सिलेंडर 2 लीटर के व 46 एंप्लाई आक्सीजन सिलेंडर 40 लीटर के, फिनलेंड से 60 आक्सीजन सिलेंडर 50 लीटर डी-टाइप व 26 आॅक्सीजन सिलेंडर 10 लीटर डी-टाइप, स्विटजरलैंड से 50 वेंटिलेटर, कनाड़ा से 20 वेंटिलेटर एसेसरीज, स्पेन से 41 वेंटिलेटर (जोल), मिश्र (इजिप्ट) से 10 वेंटिलेटर, यूएसए से 28832 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया टूल्ज, ओमान से 10 टेमीजिवा टोसिलिजुमल 400 एमजी और आॅस्ट्रेलिया से 50 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि मदद के रूप में प्राप्त हुई चिकित्सा से संबंधित सामग्री व उपकरणों को प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यकतानुसार भेजा जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मदद राज्य में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: