शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अस्पतालों में भर्ती कोरोना ग्रसित रोगियों को दवाइयां उपलब्ध न करवाने पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि सरकार आपदा में अवसर जुटाने में लगी है।
उन्होंने हैरानी जताई है कि कोरोना से ग्रसित रोगियों को मजबूरी में बाहर बाजार से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं।
राठौर ने आज यहां एक बयान में कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कोरोना से ग्रसित रोगियों को अस्पताल से कोई भी दवा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है जबकि केंद्र सरकार ने इस बारे स्पष्ट निर्देश दे रखे है कि कोरोना ग्रसित रोगियों को दवाएं अस्पताल से निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाए।
राठौर ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना इलाज के लिये न तो हिमकेयर के कार्ड ही पात्र माने जा रहे हैं और न ही आयूष्मान कार्ड की पात्रता। उन्होंने कहा कि यह सरकार की रोगियों से खुली लूट है।
राठौर ने सरकार से मांग की है कि वह इस मामले की जांच कर दोषी स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें और कोरोना ग्रसित रोगियों को निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करें।