शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इससे बचने के लिए हम सभी को ऐहतिहात बरतना होगा।
परमार ने कहा कि कोरोना बहुत खतरनाक बीमारी है “खुद भी बचें, दूसरों को भी बचायें”। उचित दूरी रखें, मास्क पहने, सेनेटाईजर का इस्तेमाल करें तथा अपने हाथों को बार-बार धोयें।
उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी को बनाये रखने तथा भीड़ को कम करने के लिए विधान सभा सत्र के लिए दूसरे विभागों से आने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों में काफी कटौती की है। इसके अतिरिक्त मन्त्रीपरिषद के सदस्यों तथा सदस्यों से आग्रह किया है कि अपने साथ सिर्फ जरूरी स्टॉफ ही लायें।
उन्होंने कहा कि दर्शक दीर्धा के पास जारी नहीं किये जा रहे हैं। यदि कोई जनप्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री या मन्त्रियों से मिलना चाहे तो उन्हें सत्र समाप्ति के पश्चात विधान सभा प्रतिक्षालय के पास जारी किये जा रहे हैं।
परमार ने कहा कि विधान सभा परिसर तथा सदन को एक दिन में दो बार सेनेटाईज किया जा रहा है तथा हर द्वार पर पैडल द्वारा चालित सेनेटाईजर युक्त मशीनें स्थापित की गई हैं तथा परिसर में प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।
परमार ने सभी से आग्रह किया है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी की परिपालना करें।