शिमला। प्रदेश में मरीजों के लिये राहत भरी खबर सामने आई है। कल से डॉक्टर अपने काम पर वापिस आ जाएंगे।
डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। आज डॉक्टर्स मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले और उनसे सुरक्षा पर आश्वासन मिलने के बाद यह फैसला लिया गया कि कल से हड़ताल वापिस ले ली जाएगी।
वहीं ड्यूटी के बाद प्रदर्शन जारी रहेगा।
स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज टीचर्स आईजीएमसी एंड जीडीसी शिमला ( SAMDCOT ) के अध्यक्ष डॉ बलबीर सिंह वर्मा ने बताया कि 21 अगस्त से हड़ताल खत्म करने कानिर्णय लिया है जिसके चलते कल ओपीडी सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी। साथ ही वैकल्पिक ऑपरेशन थिएटर भी कल से काम करेंगे।
इससे बुधवार को प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी और चम्याणा में मरीजों को ओपीडी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज टीचर्स आईजीएमसी एंड जीडीसी शिमला ( SAMDCOT ) आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में हुई भयावह घटना के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।