किशन कपूर ने केंद्र से जिला चंबा में इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय परिसर खोलने का किया अनुरोध

Spread with love

चम्बा। कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने केंद्र से हिमाचल प्रदेश के आकांक्षी जिला चम्बा में इंदिरागांधी जनजातीय विश्वविद्यालय ,अनूपपुर(मध्य प्रदेश) का क्षेत्रीय परिसर खोलने का अनुरोध किया है ।

यह विश्वविद्यालय जनजातीय समुदायों के में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करता है । विश्व विद्यालय का कार्य-क्षेत्र समस्त भारत है अतः इसका क्षेत्रीय परिसर मणिपुर में भी कार्य कर रहा है।

सांसद किशन कपूर ने जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से भेंट कर उन्हें प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के आकांक्षी जिला चम्बा के भरमौर और पांगी जनपद के जनजातीय समुदाय के युवाओं को उच्चतर शिक्षा और रोजगार के लिए अपने क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता है जिस के कारण इस जनपद में पलायन की समस्या बढ़ रही है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले छः दशकों में इन समुदायों में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति तो हुई है जिसके फलस्वरूप आज साक्षरता दर 73 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गुणात्मक और व्यवसायिक शिक्षा का अभाव रहा है ।

उन्होंने कहा कि गद्दी और पंगवाल जनजाति की विशिष्ट एवं समृद्ध संस्कृति ,रिवाज़ एवं रहन-सहन के कारण देश एवं विदेशों से अनेकों शोधकर्ता चम्बा आते हैं।

जनजातीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय परिसर के प्रारम्भ हो जाने से क्षेत्र के युवाओं को घर-द्वार पर ही उच्चतर शिक्षा की सुविधाएं प्राप्त होंगी तथा क्षेत्र की प्राचीन संस्कृति के अध्ययन एवं सरंक्षण को नई दिशा मिलेगी।

सांसद किशन कपूर ने इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पत्र भी प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: