हमीरपुर। सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि कि हाल ही में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों व बागवानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है और किसान व बागवान सरकार की तरफ उम्मीद से टकटकी लगाए बैठे हैं।
लिहाजा सरकार को फौरन आपदा प्रबंधन फंड से इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए और अविलंब राहत प्रदान करनी चाहिए।
यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि किसानों व बागवान आज दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ खादों व कीटनाशक के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं और ऊपर से डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ने किसानों की आर्थिक स्थिति पतली कर दी है।
रही सही कसर प्राकृतिक आपदा ने पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि खेती बाड़ी और बागवानी ही किसान व बागवान की आय का स्रोत है, जिस पर प्रकृति की मार पड़ी है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार को फौरन किसानों व बागवानों के लिए राहत पैकेज का ऐलान करना चाहिए और आपदा प्रबंधन के तहत इन्हें जितनी जल्दी हो सके, मुआवजा प्रदान करना चाहिए क्योंकि आपदा प्रबंधन के तहत केंद्र से भी पर्याप्त मात्रा में फंड मिलते हैं।
राजेंद्र राणा ने कहा कि आज कोविड महामारी के इस दौर में मजदूरों, टैक्सी चालकों , छोटे दुकानदारों व पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की रोजी-रोटी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
देश के विभिन्न राज्यों में प्राइवेट सेक्टर में काम करके अपनी जीविका चलाने वाले प्रदेश के हजारों नौजवान बेकार होकर अब घर बैठ गए हैं।
संकट की इस घड़ी में सरकार को इन सभी वर्गों को राहत प्रदान करनी चाहिए ताकि इनके परिवारों में चूल्हा जलता रहे।