शिमला। सुन्दरनगर फोरलेन को जनता को समर्पित करने के लिए विधायक राकेश जमवाल ने प्रधानमंत्री मोदी का कोटि- कोटि आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा ज़ब से प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश का नेतृत्व संभाला है हमारा देश निरंतर तरक्की करके आगे बढ़ रहा है। आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक समान विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ और वहीं हिमाचल प्रदेश भी इस से अछूता नहीं।
उन्होंने कहा समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को अनेकों बड़े तोहफे दिए। जिसकी हम कभी कल्पना नहीं कर सकते थे। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हिमाचल, पंजाब, हरियाणा तो दूर की बात है लेकिन दिल्ली से नजदीक आपको एक कहीं नजर नहीं आता था, लेकिन आज नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हिमाचल जैसे छोटे से प्रांत में एम्स की स्थापना हुई है।
आज उनकी वजह से किरतपुर से सुंदरनगर सड़क का निर्माण पूरा हो पाया और विधिवत उसका उद्घाटन होने जा रहा है। उन्होंने अटल टनल का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश में एक हिस्सा जो 6 महीने तक देश और प्रदेश से कटा रहता था आज अटल टनल के बन जाने से लाहौल स्पीति के लोगों को सहूलियत हुई, वहीं पर्यटन को भी पंख लगेंगे व सामरिक दृष्टि से भी यह टनल का बहुत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लगभग 20 किलोमीटर की सड़कें फोरलेन से गुजरेगी।