शिमला/ किन्नौर। जिला किन्नौर के पांगी में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुध बहादुर पुत्र गोविंद सिंह गाँव व डाकघर पांगी पर कुलंगे में भालू ने हमला किया जिसकी वजह से वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
पांगी पुलिस चौकी के जवान और दो अन्य लोगों ने साहस दिखा रात 11बजे बहुत मशक्त कर उन्हें वहां से निकाला और इनकी जान बच पायी।
प्राप्त सूचना के मुताबिक वह फिलहाल स्वस्थ हैं और इनको रामपुर भेज दिया गया है।