सुजानपुर। शनिवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के खेल मैदान में आयोजित हेमराज मेमोरियल ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि खेल वो गतिविधियां हैं जो उच्च स्तर की क्षमता के साथ युवाओं से लेकर हर उम्र आयु वर्ग के लोगों को अधिक सक्षम बनाती हैं।
यह मानसिक थकावट दूर करती है और हमें किसी भी कठिन काम को करने के लिए सक्षम बनाती हैं। आधुनिक शिक्षा प्रणाली में शिक्षा को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बना दिया गया है।
खेलों से बच्चों में बचपन से नेतृत्व के लिए जरूरी गुणों का विकास होता है। इससे बच्चों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना भी विकसित है। उन्होंने कहा कि खेलों से लोगों को अपनी गलती को मानने व सुधारने का मौका भी मिलता है, जिससे उनके खेल के साथ-साथ उनके जीवन में भी काफी अच्छा प्रभाव देखा गया है।
खेलों से बच्चों में सामाजिक समझ का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि इंसान को कई बार बीमारियां हो जाती है और कई बार मनुष्य को मानसिक समस्या से भी गुजरना पड़ता है, लेकिन इन सभी से बचने का आसान तरीका खेल ही होता है।
इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को बास्केटबाल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में हर संभव देने का आश्वासन दिया तथा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए 20 हजार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।