चार दिवसीय छात्र वर्ग अंडर 19 खेलकूद प्रतिस्पर्धाएं संपन्न

Spread with love

नेरवा, नोबिता सूद। शहीद श्याम सिंह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा में आयोजित चार दिवसीय छात्र वर्ग अंडर 19 खेलकूद प्रतिस्पर्धाएं संपन्न हो गई । प्रतिस्पर्धा में नेरवा जोन के 32 स्कूलों के 540 छात्रों ने भाग लेकर ट्रॉफियों के लिए जोर आजमाइश की ।

अशोक शर्मा उप निदेशक उच्च शिक्षा विभाग समापन समारोह के मुख्यातिथि रहे, जबकि सेवा निवृत उप निदेशक शिक्षा विभाग भगत चंद चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा प्रेम चौहान,जोगेंद्र कंवर,धनि राम अमरेट व पूर्व बीडीसी चेयरमैन राम लाल न्योली विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

आधा दर्जन से अधिक खिताब झटक कर नेरवा स्कूल ओवर आल चैंपियन बना । वरिष्ठ वर्ग के वॉलीबाल और कबड्डी के फाइनल मुकाबलों में नेरवा,खो खो में शामठा, बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया ।

जूनियर वर्ग में कबड्डी और वॉलीबाल पर जाखू पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा,जबकि खो खो में हाई स्कूल बांदुर ने ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया । वरिष्ठ वर्ग के वॉलीबाल और कबड्डी में नेरवा,खो खो में शामठा,बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा ने ट्रॉफी पर कब्जा किया ।

वॉलीबाल और कबडडी के फाइनल मुकाबलों में शहीद श्याम सिंह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा ने आल राउंड प्रदर्शन करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा को पटकनी दी ।

खो खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामठा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पबाण को जमीन सुंघाई,जबकि बैडमिंटन में भी नेरवा स्कूल का जलवा बरकरार रहा,बैडमिंटन के अंतिम मुकाबले में सीसे स्कूल नेरवा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थरोच को पटकनी दी ।

वन एक्ट प्ले में नेरवा प्रथम व जाखू पब्लिक स्कूल नेरवा दूसरे स्थान पर रहा,जबकि फोक डांस में भी नेरवा प्रथम और पबाण स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा । अनुशासन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बौर को ट्रॉफी से नवाजा गया ।

भाषण प्रतियोगिता में शामठा प्रथम व नेरवा दूसरे स्थान पर रहा । जूनियर वर्ग के कबडडी और वॉलीबाल के फाइनल मुकाबलों में जाखू पब्लिक स्कूल नेरवा ने हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा को पटकनी देकर ट्रॉफी अपनी झोली में डाली ।

इसी प्रकार खो खो के अंतिम मुकाबले में राजकीय उच्च विद्यालय बांदुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शवाला को धूल चटाते हुए ट्रॉफी पर हाथ साफ़ किया । मार्च पास्ट में भी नेरवा स्कूल अव्वल रहा । मुख्यातिथि ने विजेता टीमों को ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य केवल राम चौहान,नूर मोहम्मद शेख,सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी सोहन कल्याण,जोन इंचार्ज मोहन नागटा,खेल प्रभारी जगदीश सूरी,कुंदन ब्रागटा,कंवर सिंह गाजटा,कमल भिख्टा,सुरेंद्र तंगड़ाईक,जय लाल हरजेट,सरिता शर्मा,यशपाल पांटा एवं करतार पोटन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

प्रतियोगिता के आयोजक सचिव एवं प्रधानाचार्य संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष नेरवा स्कूल के प्रधानाचार्य हरी शर्मा ने प्रतियोगिता के शानदार और सफल आयोजन के लिए सभी खिलाडियों,खेल प्रभारियों तथा स्थानीय लोगों का आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: