शिमला/सोलन। प्रदेश में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। आज सुबह सुबह ही जिला सोलन के कसौली में दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कसौली में एक कार लगभग 200 मीटर खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने तड़के लगभग चार बजे कुछ गिरने की आवाजें सुनीं।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जा कर देखा तो पाया कि एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।