हिप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की 238वीं बैठक आयोजित

Spread with love

शिमला। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से वर्ष 2018 से 2022 तक 9766 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। यह जानकारी उन्होंने यहां बोर्ड की 238वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवधि के दौरान बोर्ड के माध्यम से 1566 औद्योगिक इकाइयां को सहायता प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में 104.34 प्रतिशत वित्तीय तथा 101.15 प्रतिशत भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान इस कार्यक्रम के तहत 15 सितम्बर तक 16.82 लाख रुपये मार्जिन राशि के 454 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रायोजित किए गए हैं।

बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: