शिमला। ऊना के देहला गांव के लोगों को आज पता नहीं था कि वो जा तो विवाह समारोह में रहे हैं पर यह उनकी अंतिम यात्रा साबित होगी।
पंजाब के जेजों में उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक वाहन खड्ड के बहाव में बह गया। वाहन में कुल 12 लोग थे। रिपोर्ट के अनुसार, 12 लोग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी खड्ड के पानी के बढ़े हुए बहाव में वाहन बह गया। अब तक नौ शव बरामद किए जा चुके हैं, एक व्यक्ति घायल है और शेष दो व्यक्तियों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा कि यह लोग इनोवा में सवार होकर ऊना के देहला गांव से पंजाब में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड में पानी पूरे उफान पर था।
सभी गाड़ियां कुछ देर के लिए रुके। इसके बाद गाड़ी चालक ने जब खड्ड पार करने की कोशिश की तो गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पलते खाते हुए खड्डे में बह गयी।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंजाब के जेजों क्षेत्र में बाढ़ के कारण ऊना जिले के देहला के नौ व्यक्तियों की मौत की दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दुःख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और इस संबंध में ऊना के जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
Like this:
Like Loading...
Related