काजा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Spread with love

स्पिति। काजा उप मंडल में मंगलवार को आयुष विभाग की ओर से अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ताबो, की बौद्ध मठ, विश्व के सबसे ऊँचे पोस्ट ऑफिस हिक्किम और काजा आइस हॉकी रिंक में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चारों स्थानों पर 435 लोगों ने योग शिविर में हिस्सा लिया।

काजा में आयोजित बड़े कार्यक्रम में धर्म गुरु नवांग खैन्जें तेन्जिन ठीलले रिंपोंछे ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभांरम्भ किया। एडीसी अभिषेक वर्मा ने मुख्यातिथि को थनका पेंटिंग देकर सम्मानित किया।

एडीसी अभिषेक वर्मा और डीएसपी रोहित मृगपूरी को उपमंडल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी आयुष विभाग ने सम्मानित किया। इसके अलावा आर्ट ऑफ लिविंग के वालटियर (स्वयं सेवक ) को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डा सुरेश ने स्वागत भाषण में कहा कि हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। आज स्पिति घाटी के चार स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में धर्म गुरू रिन्पोछे ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के योग दिवस की थीम योगा फॉर हयूमेनिटी बहुत बढ़िया है। योग से केवल शारिरीक रूप से स्वस्थ नहीं बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं। योग अध्यात्मिकता की ओर लेकर जाता है।

जब इंसान शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हो तो कोई भी आपदा से निपटने में सक्ष्म होता है। स्पिति जैसे देश के दूर दराज हिस्से में योग दिवस के मौके पर लोग भारी संख्या में भाग ले रहे हैं। ये मेरे लिए खुशी भरा अनुभव है।

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि भविष्य में योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर बढ़ चढ़ कर भाग लें।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कि वर्ष 2015 से अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जा रहा है। योग से भारत की पहचान दुनिया भर में हो रही है। योग नशे और अन्य कई बीमारियों से मुक्त रखने में सहायक भूमिका निभा रहा है।

स्पिति के चार स्थानों में आज योग शिविर आयोजित किया गया । आईटीबीपी के जवान, लामा, स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने योग शिविर में हिस्सा लिया है। योग शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से काजा मेें शमशेर और लेखराज ने योग की क्रियाएं करवाई और योग के बारे में जानकारी रखी।

इस मौके पर स्थानीय लोग व स्कूली छात्र, विभिन्न विभागों के कर्मी, आईटीबीपी के जवान विशेष तौर पर मौजूद रहे। वहीं विश्व के सबसे उंचे लैटर बॉक्स नुमा पोस्ट आफिस हिक्किम के प्रांगण में भी योग शिविर का आयोजन किया।

की और ताबो बौद्ध मठ के अंदर भी योग शिविर का सफल आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: