चौपाल में एसडीएम के पद पर रहे चेत सिंह का कार्यकाल उनके और चौपाल के लोगों के लिए रहेगा यादगार

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। बीते दो साल तक चौपाल में एसडीएम के पद पर रहे चेत सिंह का कार्यकाल न केवल उनके लिए बल्कि चौपाल के लोगों के लिए भी यादगार बन गया है। उन्होंने अपने चौपाल में अपने कार्यकाल को अविस्वरणीय करार देते हुए कहा कि यहाँ के लोगों से मिला स्नेह एवं सहयोग उन्हें जीवन भर याद रहेगा ।

इसके अलावा उनके द्वारा आम कार्यों के साथ साथ जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य भी प्रशंसनीय रहे हैं। चेत सिंह ने 13 जुलाई 2021 को एसडीएम चौपाल का कार्यभार सम्भाला था।

चौपाल में एसडीएम का कार्यभार सँभालने से पूर्व व 2017 से 2018 तक स्वारघाट एवं 2018 से 2021 तक आनी में बतौर एसडीएम अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

चौपाल में कार्यभार सँभालने के बाद लगातार सक्रिय रह कर उन्होंने हरेक परिस्थितियों में लोगों को राहत प्रदान करने के कार्य किये। पिछले दो बर्फ सीजन के बीच उनकी सक्रियता खासी चर्चित रही। उन्होंने बर्फवारी से पूर्व विभाग को निर्देश देकर कुछ ऐसे इंतज़ाम किये कि अधिक समय तक सड़कें बंद न होने से लोगों को काफी राहत मिलती रही।

यही नहीं बर्फवारी के दौरान वह अक्सर चौपाल शिमला मार्ग की पेट्रोलिंग कर मार्ग खोलने में जुटे स्टाफ का हौसला वर्धन करते देखे जा सकते थे। उनके नाम जो सबसे बड़ी उपलब्धि रही वह यह है कि उनके कार्यकाल में गत वित्त वर्ष में चौपाल प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को सरकार से मिलने वाली राहत के रूप में एक वित्तीय वर्ष में करीब तीन करोड़ रुपये बांट कर जिला में रिकॉर्ड कायम कर दिया।

उल्लेखनीय है कि किसी भी तरह की आपदा के पीड़ित को राहत राशि प्रदान करने के लिए एसडीएम चौपाल चेत सिंह द्वारा हरदम विशेष रूचि दिखाते हुए उनके कार्यालय में पंहुचने वाले दस्तावेजों पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाती थी।

जानकारी के अनुसार गत वित्त वर्ष में 57 मानव क्षति हुई थी, जिसके लिए प्रशासन द्वारा सरकार की तरफ से दो करोड़ 28 लाख रुपये की सहायता राशि प्रभावित परिवारों को बांटी जा चुकी है। इसी प्रकार वर्ष में प्राकृतिक आपदा से 188 मकानों को हुए नुक्सान पर 45 लाख 23 हजार तीन सौ रुपये, 45 पालतू पशुओं को हुए नुक्सान पर दस लाख 39 हज़ार रुपये तथा प्राकृतिक आपदा में घायल व अपंग हुए दस लोगों को दस लाख 74 हज़ार रुपये यानी कुल दो करोड़ 94 लाख 36 हजार तीन सौ रुपये चौपाल प्रशासन द्वारा कुल तीन सौ मामलों में सरकारी सहायता प्रदान की गई है।

इसके अतिरिक्त चूड़धार मंदिर कमेटी के चेयरमैन रहते भी चेत सिंह ने मंदिर के विकास तथा चूड़धार यात्रा के लिए सुविधाएं बढ़ाने में भी उन्होंने बेहतरीन कार्य किये हैं । चेत सिंह एसडीएम चौपाल के पद से तबादले के बाद अब अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान शिमला का कार्यभार संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: