करुणामूलक संघ का संघर्ष पहुंचा 190 दिन पार

Spread with love

शिमला। करुणामूलक संघ का संघर्ष 190 दिन पार हो गया है। इससे उनमें सरकार के खिलाफ काफी रोष है।

इनकी मुख्य मांगे हैं :

समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों में लंबित पड़े करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नौकरियों में क्लास-सी के केसों को आगामी कैबिनेट में लाया जाए व छठे वेतन आयोग से पहले वन टाइम सेटलमेंट के तहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं।

क्लास -सी में जितने भी मामले आ रहे है उन्हें योग्यता के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में नियुक्तियाँ दी जाएं ताकि कलर्क के पद पर ज्यादा बोझ न पड़े और जिन करुणामूलक आश्रितों की योग्यता टेक्निकल एजुकेशन में है उनको उसी श्रेणी में नौकरी दी जाए।

पॉलिसी में संशोधन किया जाए जिसमें 62500 एक सदस्य सालाना आय शर्त व 5% कोटा शर्त को हटाया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: