नेरवा, नोविता सूद। मंडी के करसोग में आयोजित जिला स्तरीय एनसीसी शिविर में नेरवा स्कूल के कैडेट्स ने ऐसा जलवा बिखेरा कि कमांडिंग अफसर कर्नल गार्गी भी नेरवा के कैडेट्स के कायल हुए बिना ना रह सके।
शिविर के समापन अवसर पर उन्हों ने अपने सम्बोधन में नेरवा स्कूल के कैडेट्स द्वारा किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की भरपूर प्रशंसा करते हुए ऐएनओ कैप्टन सुरेंदर चौहान तथा स्कूल के प्रधानाचार्य हरी शर्मा को बधाई दी ।
बता दें कि यह शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करसोग में 12 से 21 जुलाई तक आयोजित किया गया, जिसमे 547 पंजीकृत एनसीसी कैडेट्स को आर्मड फोर्सेस की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया ।
शिविर के समापन अवसर पर कमांडिंग अफसर कर्नल डी आर गार्गी ने कैडेट्स को राष्ट्र सेवा,समाज सेवा एवंमानव सेवा की प्रेरणा दी । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा के कैडेट्स ने अपनी धाक जमाते हुए मुख्य कार्यक्रम के तहत ड्रिल, फायरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुप सांग, सोलो सांग, सोलो डांस एवं ड्यूड डांस में पहला स्थान झटक कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन जीत लिया।
इसके अलावा ग्रुप डांस एवं स्किट में नेरवा के कैडेट्स दुसरे स्थान पर रहे । कर्नल गार्गी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल प्रधानाचार्य का एनसीसी के प्रति लगाव इस बात से स्पष्ट झलकता है कि उन्हों ने अपने स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को शानदार एनसीसी ड्रेस,ट्रैक सूट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से सम्बंधित उपकरणों से सुसज्जित कर इस शिविर में पूरी तैयारी के साथ भेजा है ।
नेरवा स्कूल के ऐएनओ कैप्टन सुरेंदर चौहान ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रम में उनकी स्पर्धा जिला मंडी एवं शिमला के नामी गिरामी स्कूलों के साथ थी,जिसमे नेरवा के कैडेट्स ने सभी पर भारी पड़ते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
इसमें से ड्रिल में नेरवा की सीधी स्पर्धा शिमला के नामी स्कूल सेंट एडवर्ड और डीएवी स्कूल के साथ थी । सुरेंदर चौहान ने बताया कि इस शिविर में कैडेट्स को ड्रिल,फायरिंग,मैप रीडिंग एवं आर्मी की गतिविधियों के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
उन्होंने कहा कि इस शिविर के बाद कैडेट्स का राष्ट्रिय स्तर के लिए चयन किया जाता है । स्कूल प्रधानाचार्य हरी शर्मा ने कैडेट्स एवं सुरेंद्र चौहान को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।