शिमला। जिला में कल्याण विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान निरंतर बढ़ोतरी हुई है ताकि प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा आगामी वर्षों में अधिक पात्र लोगों को इसके अधीन लाभ प्रदान किए जा सके।
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में 82 करोड़ 81 लाख 48 हजार रुपये के बजट का प्रावधान कर 59670 पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया जबकि समिति द्वारा आज बैठक में वर्ष 2020-21 में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के लिए 93 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन भी किया गया, जिसके तहत 62738 पात्र लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि गृह अनुदान योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में गरीबों के आवास निर्माण के लिए टीसीपी एक्ट के प्रावधान को संशोधित करने के लिए प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करे ताकि शहरी गरीब लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला भी गृह अनुदान के लिए तहसील कल्याण अधिकारी शिमला को अन्नापति जारी करे तथा साथ ही अपना स्टैंर्डड मैप भी दें ताकि शिमला शहरी क्षेत्र के गरीबों को भी लाभान्वित किया जा सके ।
वर्ष 2019-20 में गृह अनुदान योजना के तहत 1 करोड़ 87 लाख 10 हजार रुपये व्यय कर 194 लोगों को, अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत 9 लाख 98 हजार 800 रुपये व्यय कर 555 पात्र व्यक्तियों को, दिव्यांग छात्रवृत्ति के तहत 21 लाख 80 हजार रुपये व्यय कर 185 दिव्यांग छात्रों को, राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम के तहत 30 लाख 40 हजार रुपये व्यय कर 152 पात्र व्यक्तियों को, अंर्तजातीय विवाह पुरस्कार के तहत 14 लाख 50 हजार रुपये व्यय कर 20 पात्र व्यक्तियों को, कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 4 लाख 42 हजार 444 रुपये व्यय कर 209 व्यक्तियों को, दिव्यांग विवाह योजना के तहत 9 लाख 68 हजार रुपये खर्च कर 32 पात्र लोगों को जबकि अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 44 लाख 5 हजार रुपये की राशि व्यय कर 28 व्यक्तियों को राहत राशि, वृद्धावस्था पेंशन के तहत 58 करोड़ 44 लाख 91 हजार रुपये की राशि व्यय कर 40541 वृद्धावस्था पेंशन धारकों, विधवा पेंशन के तहत 13 करोड़ 52 लाख 68 हजार रुपये की राशि व्यय कर 11 हजार 842 विधवा पेंशन धारकों, दिव्यांग पेंशन के तहत 7 करोड़ 2 लाख 41 हजार रुपये से अधिक की राशि व्यय कर 5 हजार 725, कुष्ठ रोगी पेंशन के तहत 24 लाख 31 हजार 200 रुपये की राशि व्यय कर 178 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है।
जिला कल्याण समिति की बैठक को सदस्य गंभीरता से ले ताकि जन कल्याण योजनाओं का लाभ प्रत्येक स्तर तक पहुंच सके।